चंबा जिला को 17 साल बाद मिला ऐसा मौका

By: May 1st, 2024 1:40 pm

चंबा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में बुधवार को राज्य स्तरीय चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का विधिवत आगाज हुआ। शुभारंभ समारोह में सहायक आयुक्त उपायुक्त पीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मेजबान आईटीआई के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने दोनों का शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि 17 वर्षों के बाद जिला चंबा को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से आए करीब 450 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि पीपी सिंह ने अपने संबोधन में खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए जागरुक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App