चंबा-घूम-जंजला सडक़ बैरियर लगाकर कर दी बंद

By: May 10th, 2024 12:55 am

लोगों से की जा रही अवैध वसूली, इलाके के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपकर मांगी कार्रवाई

नगर संवाददाता-चंबा
चंबा-घूम-जंजला संपर्क मार्ग पर ग्रामीण ने बैरियर लगाकर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। इसके साथ ही लोगों से अवैध वसूली भी की जा रही है। इस कारण आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही हैं। यह आरोप गुरुवार को इलाके के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपे शिकायत पत्र में लगाए हैं। उन्होंने उपायुक्त से इस संदर्भ में जल्द कार्रवाई मांगी है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल चैन लाल, अशोक कुमार, प्रकाश चंद, अजय कुमार, कैलाश, अक्षरा, विपिन, कैलाश चंद, अजीत सिंह व रोहित कुमार ने बताया कि जिस जगह मार्ग बंद किया है वहां पर वाहन को मोडऩे के लिए जगह भी नहीं हैं। आपातकालीन स्थिति में लोगों को परेशान होना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग को भी दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग पर पिछले बारह वर्षों से वाहनों की आवाजाही हो रही है। उन्होंने बताया कि मार्ग निर्माण में काफी ग्रामीणों ने अपनी भूमि दान की है। मगर मार्ग पर बैरियर स्थापित होने से इलाके की पंद्रह सौ आबादी में खासी नाराजगी है। और ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने तक के लिए तैयार हो रहे हैं।

सहायक अभियंता दिनेश कुमार के बोल
उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा उपमंडल नंबर-एक के सहायक अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि इस विवादित जगह का मामला अदालत में विचाराधीन है। इस पर अदालत ने स्टे लगा रखा है। उन्होंने बताया कि मार्ग पर बैरियर स्थापित किए जाने की जानकारी आज ही मिली है। उन्होंने बताया कि जल्द ग्रामीण को समझा-बुझाकर आवाजाही को सामान्य बना दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App