चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर BCCI ने दिया बड़ा बयान

By: May 6th, 2024 5:03 pm

नई दिल्ली। अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने बाला है। इस बीच क्रिकेट फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इसको लेकर अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है।

राजीव शुक्ला का कहना है कि भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही भारतीय टीम को पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजा जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “चैंपियन ट्रॉफी के मामले में हम वही करेंगे जो सरकार हमसे करने को कहेगी। हम अपनी टीम तभी भेजते हैं जब सरकार हमें इसकी इजाजत देती है। हम सरकार के निर्णय के अनुसार चलेंगे।”

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड( पीसीबी) ने इस टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्राफी की मैच खेले जाएंगे। अभी टूर्नामेंट के लिए हालांकि तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App