चेन्नई ने पंजाब को दिया 168 रनों का लक्ष्य

By: May 5th, 2024 3:43 pm

नरेन कुमार, धर्मशाला

धर्मशाला ।  धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के समक्ष 168 रनों का लक्ष्य दिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रविंद्र जडेजा ने स्र्वाधिक 26 गेंदों पर 43 रनों का अहम योगदान दिया जिनमें तीन चैके और दो छक्के शामिल रहे।

कैप्टन और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 32 रन बनाए। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए चार चैकों और एक छक्के के साथ 32 रन बनाए। वहीं डैरेल मिचल ने भी तेज गति से 19 गेंदों में 30 रन बनाए जिनमें दो चैके और एक छक्का शामिल था। इनके अलावा मोइन अली ने 20 गेंदों पर 17 मिचल सैंटनर ने 11 गेंदों पर 11, शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे ने सात गेंदों पर नौ रन बनाए। जबकि एमएस धोनी और शिवम दूबे शून्य पर आउट हो गए।

उधर, गेंदबाजी में पंजाब की ओर से स्पिनर राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह ने दो जबकि सैम करन ने एक विकेट लिया। वहीँ चेन्नई भी पंजाब की बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है। शुरुआती दो झटके देते हुए नौ ओवर में 68 पर चार विकेट चटका दिये हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्‍य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर और रिचर्ड ग्‍लीसन।

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App