मुख्य सचिव ने अटल टनल रोहतांग में दिया मतदान का ज्ञान

By: May 11th, 2024 12:05 am

10075 फुट ऊंचे नॉर्थ पोर्टल में आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक से समझाया वोट का महत्त्व
अशोक राणा — केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में मतदाताओं को जागरूक करने की उद्देश्य से शुक्रवार को अटल टनल रोहतांग में 10075 फुट ऊंचे नॉर्थ पोर्टल पर जिला निर्वाचन विभाग लाहुल-स्पीति द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने व जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने मतदाताओं से पहली जून को होने वाले मतदान प्रक्रिया में स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए आग्रह भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने मुख्य सचिव को जिला में निर्वाचन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंध भी जुटाए गए हैं तथा सभी तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्य सचिव दो दिवसीय लाहुल व जिला चंबा के उपमंडल किलाड़ के दौरे पर आए हैं।

शनिवार को किलाड़ में भी चुनाव से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं का वह निर्वाचन कार्यालय में सहायक रिटर्निग अधिकारी से जायजा लेंगे। रविवार को केलांग में वह निर्वाचन से जुड़े प्रबंधों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार निर्वाचन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी बैठक कर निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने निर्वाचन से जुड़ी विभागीय आवश्यक प्रबंधों की मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए कहा कि जिला में पुलिस तंत्र द्वारा पर्यटकों की भी बढ़ती आमद को देखते हुए यातायात की भी सुचारु व्यवस्था बनाई गई है और विभिन्न स्थलों पर नाकों से भी चौकसी बढ़ाई गई है। वहीं कल्चर वॉरियर प्रोडक्शन ग्रुप के कलाकारों द्वारा अटल टनल पर रंगारंग प्रस्तुति से लोगों तथा पर्यटकों को मतदान में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए सरल तथा सहज तरीके से बताया गया। इसके उपरांत इन्होंने सिस्सू में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी खुशविंदर सिंह ने बताया कि उदयपुर व त्रिलोकी नाथ में भी स्वीप गतिविधियों के तहत नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App