सालन के पास युवक-युवती से पकड़ा चिट्टा

By: May 24th, 2024 12:55 am

भवारना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बरामद की खेप, छानबीन में जुटी पुलिस

निजी संवाददाता- सुलाह
नशे का कारोबार शहरों के बाद अब धीरे-धीरे गांवों में पैर पसार रहा है। और खासकर चिट्टा जो कि युवा पीढ़ी के लिए श्राप बनता जा रहा है। ऐसे में नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ भवारना पुलिस का अभियान लगातार जारी है। तथा पुलिस नशे के सौदागरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। बता दें कि पुलिस थाना भवारना की टीम ने गुरुवार दोपहर को गश्त के दौरान नाल्टी पुल से सुलाह-ननाओं मुख्य सडक़ मार्ग पर सालन के पास एक युवक व युवती को 17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी केहर सिंह के नेतृत्व में भवारना पुलिस की विशेष टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान नाल्टी पुल से सुलाह मुख्य सडक मार्ग में सालन के पास एक युवक व युवती पैदल चले हुए थे, जो कि पुलिस की गाड़ी देख एकदम से हड़बड़ा गए। ऐसे में संदेह होने पर इन दोनों की चेकिंग की गई, तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनसे 17 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

मामले की पुष्टि करते हुए भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान हमारी टीम ने सालन में एक युवक हरप्रीत सिंह (19) पुत्र जसवीर सिंह निवासी सोढ़ी नगर फिरोजपुर पंजाब व युवती अंजलि राजपूत (23) पुत्री प्रवीण सिंह गांव जटरूण, चुवाड़ी चंबा को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि क्षेत्र में इस मादक पदार्थ को बेचने के लिए आए हुए थे। ऐसे में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य रखने के संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि यह कहां पर चिट्टा बेचने के लिए आए हुए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App