चिट्टे का मेन सप्लायर गिरफ्तार

By: May 9th, 2024 12:15 am

नशा बेचने वाले युवकों से पूछताछ के बाद मोहाली-पंचकूला में पुलिस ने दबोचे शातिर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- सोलन
पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने चिट्टा सप्लाई के फाइनेंसियल हैंडलर और मुख्य सप्लायर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा। जांच में इनसे कई अहम सुराग मिलेंगे। इन की गिरफ्तारी नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों से पूछताछ के बाद की गई। इस नेटवर्क की जांच आगे बढ़ाते हुए सात मई को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा चिट्टा सप्लाई के आरोपी फाइनेंसियल हैंडलर हिम्मत पुत्र ईदल निवासी गांव व डा. वरवाला हरियाणा उम्र 22 साल को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है । मुख्य सप्लायर आरोप प्रदीप कुमार पुत्र रमेश निवासी पलाईकला जिला लखीमपुर खीरी उप्र रिहायश डेराबसी पंजाब उम्र 28 साल को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा समाज की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए नशा तस्करों विशेषत चिट्टा और अन्य नशीली दवाइयों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है ।

इसी कड़ी में 3 मई को जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि एक टैक्सी नंबर गाड़ी में धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें शिमला निवासी दो व्यक्ति रमन रवि वर्मा व रवि शर्मा सवार हैं । दोनों युवक चिट्टा की खरीद -फरोख्त में संलिप्त हैं। दोनों चिट्टा की खेप लेकर आ रहे हैं, जिसे यह सोलन में छात्रों को सप्लाई करने वाले हैं । जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टैक्सी को शमलेच-आंजी पुल पर चैकिंग के लिए रोका तथा कार में सवार युवकों रमन रवि वर्मा पुत्र नानक चंद वर्मा निवासी संजौली शिमला उम्र 26 वर्ष तथा रवि शर्मा निवासी भट्टाकुफर शिमला उम्र 31 वर्ष से कऱीब 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके बाद इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत में लेकर इनसे जांच पड़ताल की गई। मामले की जांच में पता चला कि आरोपी रवि शर्मा,जो एपपीपीडबल्यूडी में स्टेनोग्राफर का काम करता है। पहले भी नशा तस्करी के मामले में संलिप्त रहा है। वर्ष 2023 में थाना धर्मपुर सोलन में इससे 6.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। इनसे इस चिट्टा की तस्करी के मुख्य सप्लायर के बारे में पता किया गया। इन्होंने इस खेप को उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी से 20000 रुपए की एडवांस पेमेंट पर खऱीदा था। इन आरोपियों ने सप्लायर आरोपियों से पिछले एक महीने में ही 3 लाख रुपए से ज़्यादा की चिट्टा की खऱीद की है। ये पिछले कुछ समय से इस तस्करी में संलिप्त हैं। इस नेटवर्क की जांच आगे बढ़ाते हुए सात मई को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा चिट्टा सप्लाई के फाइनेंसियल हैंडलर आरोपी हिम्मत पुत्र ईदल निवासी गांव व डा. वरवाला पंचकूला हरियाणा उम्र 22 साल को हरियाणा के पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है । मुख्य सप्लायर आरोप प्रदीप कुमार पुत्र रमेश निवासी पलाईकला जिला लखीमपुर खीरी उप्र रिहायश डेराबसी मोहाली पंजाब उम्र 28 साल को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App