ईएसआई डिस्पेंसरी में डाक्टर के लिए सीटू का धरना

By: May 9th, 2024 12:16 am

सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा, भर्ती जल्द न की तो स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय कुसुम्पटी का करेंगे घेराव

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
सीटू जिला कमेटी शिमला ने मजदूरों को मिलने वाली ईएसआई सुविधा के मुद्दे पर डीसी कार्यालय शिमला के बाहर बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विजेंद्र मेहरा, बालक राम, हिमी देवी, दलीप सिंह, प्रताप चौहान, पूर्ण चंद, कपिल नेगी, रंजीव कुठियाला, प्रकाश, प्रेम, देश राज, विवेक कश्यप, सतपाल बिरसांटा, संत राम, कमलेश, बलवंत, राज कुमार, तुलसी राम, बिट्टू सिंह आदि शामिल रहे। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा व जिला कोषाध्यक्ष बालक राम ने चेताया है कि अगर ईएसआई डिस्पेंसरी शिमला में तुरंत डाक्टर व स्टाफ की भर्ती न की गई, तो स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय कुसुंपटी के अंदर सीटू के नेतृत्व में मजदूर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने ईएसआई कारपोरेशन व हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाया है तथा इन्हें सफेद हाथी व काठ की बिल्ली करार दिया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ईएसआई डिस्पेंसरी में पिछले कई महीनों से डाक्टर की व्यवस्था नहीं है। ईएसआई कवरेज में आने वाले सैकड़ों मजदूरों के मेडिकल बिल अक्तूबर 2023 से लंबित हैं। उन्होंने मांग की है कि ईएसआई योजना को सख्ती से लागू किया जाए। ईएसआई डिस्पेंसरी शिमला व प्रदेश की अन्य डिस्पेंसरियों व अस्पतालों में डाक्टरों व स्टाफ की नियमित भर्ती की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App