आइए, पब्लिक में बहस कीजिए, पूर्व जजों का मोदी-राहुल को न्योता

By: May 10th, 2024 12:06 am

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व जजों का मोदी-राहुल को न्योता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों ने 2024 के लोकसभा चुनावों के बीच में खुली बहस (पब्लिक डिबेट) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आमंत्रित किया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन लोकुर और एपी शाह ने यह निमंत्रण भेजा है। पीएम मोदी और राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बहस का ये प्रस्ताव गैर-पक्षपातपूर्ण और राष्ट्र के व्यापक हित में है। पूर्व न्यायाधीशों का कहना है कि गैर-पक्षपातपूर्ण और गैर-व्यावसायिक मंच पर खुली बहस से देश के नागरिकों को बहुत लाभ होगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी। उन्होंने अपने खुले पत्र में लिखा कि यह अधिक प्रासंगिक है, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और पूरी दुनिया हमारे चुनावों पर उत्सुकता से नजर रखती है। इसलिए, इस तरह की सार्वजनिक बहस न केवल जनता को शिक्षित करके, बल्कि एक स्वस्थ और जीवंत लोकतंत्र की सच्ची छवि पेश करने में भी बड़ी मिसाल कायम करेगी।

इसमें कहा गया है कि रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान भाजपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री ने आरक्षण, अनुच्छेद 370 और धन पुनर्वितरण पर कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने संविधान के संभावित बदलाव, चुनावी बॉन्ड योजना और चीन के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है, और उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App