मेधा प्रोत्साहन योजना में गड़बड़ी की शिकायत

By: May 8th, 2024 12:07 am

छात्रों के रिजल्ट से पहले ही आवेदन पत्र में चढ़ा दिए नंबर, कार्यप्रणाली पर सवाल

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश के स्कूलों में पूर्व जयराम सरकार के समय शुरू हुई मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली फ्री कोचिंग में छात्रों की सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठे हैं। इस योजना में नियमों की अनदेखी के आरोप छात्रों ने लगाए हैं और अभिभावकों ने लिखित शिकायत की है। इस बारे में विभाग ने भी अपने स्तर पर खामी होने की बात मानी है। दरअसल इसमें सामने आया है कि कुछ ऐसे छात्रों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जो अभी जमा दो कक्षा में पढ़ रहे हैं और उनके रिजल्ट के बिना ही आवेदन पत्र में विभाग ने उनके नंबर चढ़ा दिए और लिस्ट में उनका नाम शामिल कर दिया। ऐसा ही एक मामला जिला कांगड़ा के सरकारी स्कूल का है, जिसमें छात्रा के अंक आवेदन पत्र में 78.6 फीसदी हैं, जबकि जब छात्रा पास आउट हुई तो जमा दो 83 फीसदी अंक आए हैं।

बच्चों के अभिभावकों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि स्नातक श्रेणी के लिए पात्रता मानदंड में कहा गया है कि छात्रों को या तो प्लस टू कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या प्लस टू परीक्षाओं में उपस्थित होना चाहिए। वर्ष 2022-2023 की चयन सूची में कुल चयनित 277 स्नातक उम्मीदवारों में से केवल 55 प्लस टू पास थे, जबकि 222 छात्र ऐसे थे जो प्लस टू में पढ़ रहे थे और वर्ष 2023-2024 के दौरान परीक्षा देने वाले थे। इन छात्रों ने वर्ष 2023 से फरवरी 2024 तक अपने स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग प्राप्त की, लेकिन इनमें से काफी स्टूडेंट ऐसे हैं जिनका रिजल्ट बाद में आया और आवेदन पत्र में माक्र्स पहले चढ़ा दिए गए।

इस साल की जून में बनेगी मैरिट

शिक्षा विभाग का कहना है कि इस साल कोर्ट के आदेशों के मुताबिक जून में ही फाइनल लिस्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जमा दो कक्षा का रिजल्ट अभी आया है। कोड ऑफ कंडक्ट के बाद ये लिस्ट तैयार होगी। इसमें कुल 500 छात्रों की सिलेक्शन होगी। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक हरीश कुमार ने बताया मेधा प्रोत्साहन योजना में जमा दो कक्षा में लिए अंक के आधार पर ही मैरिट बनती है। इसमें कुल 500 छात्र सिलेक्ट किए जाते हैं। इस साल की लिस्ट जून में बनेगी। यदि किसी छात्र को शिकायत है, तो वह सीधे तौर पर शिक्षा विभाग से संपर्क कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App