माजरा कन्या हॉकी छात्रावास की हालत दयनीय

By: May 3rd, 2024 12:15 am

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
भारत की नेशनल गेम हॉकी है, जहां पर सभी भारतीय खिलाडिय़ों से पदक की उम्मीद करते हैं। देश के लोगों को खिलाडिय़ों से यह उम्मीद रहती है कि हॉकी के खिलाड़ी ओलंपिक विश्व कप लेकर आएं। वहीं सुविधाएं देने के नाम पर खिलाडिय़ों को वंचित रखा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में 1988 से चल रहे कन्या हॉकी छात्रावास माजरा की हालत खराब बनी हुई है। इस छात्रावास का भवन जर्जर हो चुका है तथा यहां पर जो खिलाड़ी छात्राएं रह रही हैं उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर जो खाना बनाने के लिए कुक रखा गया है वह भी बुजुर्ग है तथा अकेले लगभग 30 खिलाड़ी छात्राओं का खाना बनाने का काम कर रहा है। वहीं जहां पर खिलाडिय़ों को पढ़ाई भी साथ करनी पड़ती है। वहीं उस बुजुर्ग के साथ छात्राओं को काम भी करना पड़ता है। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि माजरा हॉकी कन्या छात्रावास 1988 से चल रहा है तथा यहां पर कोचिंग कर रही खिलाड़ी राष्ट्र स्तर पर खेली हैं तथा इस समय अच्छे पदों पर भी कार्य कर रही हैं। वहीं वर्तमान समय में होस्टल की हालत खराब हो चुकी है।

यहां पर वार्डन भी नियमित नहीं है तथा स्कूल में अध्यापिका को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं पिछले कुछ दिनों से यहां पर कोच पद भी खाली है तथा स्कूल के डीपीई पंकज सकलानी को अतिरिक्त कार्यभार कोच का कार्य कर रहे हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि छात्राओं को 120 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से डाइट खर्चा मिलता है। इस बारे में खिलाडिय़ों का कहना है कि इस महंगाई के समय में 120 रुपए ही डाइट से खिलाडिय़ों को भरपूर पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता। अनुराग गुप्ता ने कहा कि तीन साल पहले पूर्व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी इस भवन का निरीक्षण किया था परंतु कोई हल नहीं निकला। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही इस होस्टल के भवन को सुंदर बनाने का काम किया जाए तथा होस्टल में रहने वाली खिलाडिय़ों को सारी सुविधा दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App