निगम के पेंशनर हर सुविधा से महरूम

By: May 6th, 2024 12:14 am

दिव्य हिमाचल टीम-कांगड़ा
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक रविवार को बस अड्डा कांगड़ा में चमन लाल पुंडीर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बलरामपुर प्रदेशाध्यक्ष, जिला महामंत्री रमेश रैणा तथा मुख्यासलहाकार रजनीश शर्मा वशेष रूप स उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम चार प्रतिशत महंगाई भत्ता पेंशन के साथ देने पर निगम प्रबंधन और प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है। बैठक में निगम प्रबंधन तथा सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है कि निगम के पेंशनरों को हर सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवधारणा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर माननीय न्यायालय में गए थे केवल उन्हीं 66 पेंशनरों को 65,70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत वेतन में बढ़ोतरी का लाभ दिया गया, जबकि अन्य पेंशनरों को इसका लाभ अभी तक नहीं दिया गया है। अन्य विभागों के पेंशनरों को भी यह लाभ 2022 से दे दिया गया है। निगम के वायोवृद्ध पेंशनरों को न्यायालय की शरण में जाने पर विवश किया जा रहा है।

साथ ही दूसरे विभागों को पहली जनवरी 2016 से देय वेतनमान का एरियर दो किस्तों में जारी कर दिया गया है, परंतु बड़े दुख से कहना पड़ता है कि निगम के पेंशनरों को अभी तक एक भी किस्त जारी नहीं की हुई है। निगम और सरकार के इस रवैये से साफ जाहिर है कि निगम व सरकार वरिष्ठ नागरिकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जो की सहन करने योग्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेंशनरों को दो वर्षों से चिकित्सा बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है, जो की एक गंभीर समस्या है। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि निगम प्रबंधन व हिमाचल सरकार 31 मई से पहले-पहले देय भत्तों का भुगतान नहीं करती है, तो मजबूरन वरिष्ठ नागरिकों को धरना-प्रदर्शन इत्यादि करने का कड़ा निर्णय लेना पड़ेगा, जो कि न सरकार के हित में होगा और न ही निगम हित में होगा। बैठक में हरनाम सिंह जरयाल, संसार पठानिया, कस्तूरी लाल, देशराज, रसीला राम, अमरनाथ, सुशील कुमार, निर्मल सिंह, मोहन लाल, अंबिका, बालकृष्ण, विद्या देवी व कृष्णा देवी सहित लगभग 90 पेंशनरों ने बैठक में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App