सुधीर शर्मा मानहानि मामले में सीएम सुक्खू को कोर्ट नोटिस

By: May 2nd, 2024 12:05 am

विधि संवाददाता — शिमला

प्रदेश हाई कोर्ट ने धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ दायर मानहानि से जुड़े मामले में नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट के एडिशनल रजिस्ट्रार ने इस मामले में प्रतिवादी बनाए सीएम सुक्खू को इस मानहानि से जुड़े दीवानी मुकद्द्मे का नोटिस जारी किया। सुधीर शर्मा ने इससे पहले एक लीगल नोटिस जारी कर मुख्यमंत्री से माफी मांगने और मुआवजे के तौर पर पांच करोड़ रुपए की मांग की थी। सुधीर शर्मा का आरोप है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने भाषणों में बार-बार उन पर कीचड़ उछाला व कई अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिससे उनकी मानहानि हुई है।

दलील है कि उन पर 15 करोड़ में बिकने के झूठे आरोप लगाए गए और सबूत होने की बात फैलाई, परंतु एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए। सीएम के बयान बकायदा अखबार और टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया प्रकाशित और प्रसारित हुए हैं। इससे सुधीर शर्मा के अनुसार उनकी छवि, प्रतिष्ठा और मान की हानि हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App