दियोटसिद्ध में रविवार को दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़

By: May 6th, 2024 12:16 am

तडक़े से ही मंदिर में लग गई थी लंबी कतारें, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच 25 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

निजी सवंाददाता-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बालकनाथ की नगरी में पहुंचे। बाबा के जयकारों से पूरा दियोटसिद्ध गूंज रहा था। रविवार सुबह तडक़े से ही मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। कई घंटे लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं ने बाबा बालकनाथ के दर्शन किए। कई श्रद्धालु अपनी मुराद पूरी होने के बाद लेटते हुए पौणाहारी के दरबार पहुंचे। रविवार को 25 हजार से अधिक भक्त नतमस्तक होने के लिए दियोटसिद्ध में पहुंचे। कई श्रद्धालु शाहतलाई से पैदल चलते हुए बाबा के जयकारे लगाते मंदिर तक पहुंचे।

बता दें रविवार को दियोटसिद्ध मंदिर में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रविवार को बाबा बालकनाथ का वार माना जाता है। इसी वजह से इस दिन भक्तों की आवाजाही काफी अधिक होती है। रविवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मचारी मंदिर परिसर में तैनात रहे। रविवार के दिन पड़ रही अधिक धूप भी श्रद्धालुओं के पांव मंदिर तक पहुंचने से नहीं रोक पाई। दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगने का क्रम जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App