डलहौजी वनमंडल ने शुरू किया ‘कैच द यंग’ अभियान

By: May 13th, 2024 12:15 am

युवा पीढ़ी में वनों के महत्त्व और आग न लगाने की मानवीय मानसिकता को बदलने के लिए नई पहल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
वनमंडल डलहौजी की ओर से युवा पीढ़ी में वनों के महत्त्व और आग न लगाने की मानवीय मानसिकता को बदलने और मौलिक कर्तव्य को समझाने के लिए कैच द यंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत वनमंडल डलहौजी के विभिन्न सरकारी, निजी स्कूलों और कालेजों के लगभग 30 हजार विद्यार्थियों को जंगल की आग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वनों के प्रति अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए सभी विद्यार्थियों के माध्यम से पोलिथीन बैग्स में पौधे उगाए जा रहे है। वन्य प्रजातियों के पौधों को बीज से तैयार होने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगता है। इन पौधों को विद्यार्थी बाद में स्कूल परिसर के निकट चिंहित भूमि में रोपेंगे। इससे जहां बच्चों में विद्यार्थी जीवन में ही पेड़-पौधों के प्रति अपनेपन का भाव उत्पन्न होगा और मानव जनित वन अग्नि जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यह सारा कार्य श्रमदान के रूप में किया जा रहा है।

इससे निश्चित रूप से अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। उधर, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन ने बताया कि हर वर्ष ग्रीष्म ऋतु में बड़े पैमाने पर वनों में लगने वाली आग बहुमूल्य वनस्पतियों और वन्य प्राणियों को निगल जाती है। अधिकांश जंगल की आग प्रकृति में मानव जनित होती है, जो कि प्राकृतिक पुनर्जनन और वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाती है। इससे मिटटी की उपजाऊ क्षमता भी प्रभावित होती है । रजनीश महाजन ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार वनों, झीलों, नदियों और वन्य जीवन सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना और जीवित प्राणियों के प्रति दया भाव रखना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। इसलिए हम सभी को अपने इस मौलिक कर्तव्य के लिए सदैव सजग व संवेदनशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की दिशा में वन विभाग द्वारा युवा पीढ़ी के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों के भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम आने की अपेक्षा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App