मोबाइल एप्लीकेशन से जड़ी-बूटियां व अन्य वनस्पति का बनेगा डेटाबेस

By: May 6th, 2024 12:15 am

पांवटा साहिब वन विभाग के वनरक्षकों के लिए मोहाली के विशेषज्ञों ने लगाया प्रशिक्षण शिविर

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
वन क्षेत्राधिकार में वन सूची अभ्यास और मोबाइल एप्लीकेशन एनकाउंट के उपयोग के संबंध में आईएसबी मोहाली के विशेषज्ञों द्वारा पांवटा साहिब वन विभाग के वनरक्षकों और फील्ड स्टाफ के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पांवटा वन विभाग के सभी वन कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश वन विभाग के छह पायलट डिवीजनों में से एक है जहां यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा वन कर्मचारियों व अधिकारियों को परीक्षण दिया गया। साथ ही मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई। बता दें कि मोबाइल एप्लीकेशन डिवीजन में पेड़ों, जड़ी-बूटियों और झाडिय़ों की प्रजातियों के लिए एक डेटाबेस बनाने में मदद करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके महत्त्वपूर्ण वानिकी संबंधी नीति निर्धारण निर्णय लेने में मदद करेगा। साथ ही एनटीएफपी प्रजातियों की पहचान करेगा जिनका उपयोग जंगलों के माध्यम से आजीविका निर्माण के लिए किया जा सकता है। वर्तमान में मोबाइल ऐप के अगले चरण के लागू होने से पहले अगले एक महीने की अवधि में फील्ड स्टाफ द्वारा डेटा संग्रह किया जाएगा। प्रशिक्षण की अध्यक्षता नाहन के वन संरक्षक वीके बाबू ने पांवटा डिवीजन के डीएफओ ऐश्वर्य राज और आईएसबी मोहाली से नेहा चक्रवर्ती ने की। इस दौरान सभी वन कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App