डिविलियर्स की आलोचकों को खरी-खरी; विराट रोल मॉडल, उसे एक शब्द न कहें

By: May 24th, 2024 12:06 am

नई दिल्ली। सुनील गावस्कर ने आईपीएल के शुरुआती चरण के दौरान कम स्ट्राइक-रेट के लिए विराट कोहली की आलोचना की। आलोचना के बाद विराट ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी। अब एबी डिविलियर्स भी इस चर्चा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विराट की आलोचना होते देखना उनके लिए सुखद नहीं था। डिविलियर्स ने कहा कि टीम के साथियों के लिए संदेश होगा कि विराट को कुछ मत कहो, क्योंकि आलोचना से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलता है।

डिविलियर्स ने कहा, मुझे लगा कि यह बहुत बुरा है कि देश के हीरो और रोल मॉडल जैसे किसी व्यक्ति की इतनी आलोचना हो रही है, लेकिन उनके बारे में मैं निश्चित था। मैंने जितने साल उनके खिलाफ खेला है, मैं टीम रूम में खिलाडिय़ों से कहता था कि आप मैदान पर विराट से एक शब्द भी न कहें, क्योंकि वह मैदान पर आएंगे और अगर आप उन्हें परेशान करने की कोशिश करेंगे तो वह शतक बना देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App