दस दिन बाद डैम से मिली भयाटा गांव के लापता युवक की लाश

By: May 5th, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-भनौता
ग्राम पंचायत भनौता के भयाटा गांव से लापता युवक राकेश कुमार का शव दस दिनों के बाद पुलिस ने शनिवार को चमेरा-एक के जलाशय से बरामद कर लिया है। राकेश कुमार पिछले 24 अप्रैल से लापता चल रहा था। परिजनों ने राकेश कुमार की गुमशुदगी की रपट पुलिस में दर्ज करवा रखी थी। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बताते चलें कि गत 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत भनौता के भयाटा गांव से राकेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने अपने स्तर पर राकेश कुमार की हरसंभव संभावित जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने राकेश कुमार के लापता होने की रपट पुलिस में दर्ज करवा दी है।

पुलिस ने रोजनामचे में राकेश कुमार की गुमशुदगी की रपट डालकर तलाश आरंभ कर रखी थी। शनिवार को राकेश कुमार की तलाश हेतु पुलिस टीम ने गोताखोरों के सहयोग से जलाशय में सर्च आपरेशन चला रखा था। इसी दौरान घरोटी के पास जलाशय से राकेश कुमार का शव बरामद कर लिया गया। परिजनों द्वारा शव की पहचान किए जाने के बाद पुलिस ने कागजी औपचारिकताएं निपटाई। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने भयाटा गांव से लापता युवक का शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App