निरमंड में हिमाचल सेब उत्पादक संघ की मांग, ओलावृष्टि से खराब फसलों का दें उचित मुआवजा

By: May 10th, 2024 12:54 am

स्टाफ रिपोर्टर—रामपुर बुशहर
हिमाचल सेब उत्पादक संघ निरमंड की बैठक सेब उत्पादक संघ के अध्य्क्ष ख्याला राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सेब उत्पादक संघ के राज्य सचिव पूर्ण ठाकुर ने सरकार से मांग की कि हाल ही में प्रदेश में ओलावृष्टि से निरमंड खंड के ग्राम पंचायत सराहन, जुआगी, चायल, डीम, कोटी, कोट, अरसू, लोट, गमोग में हुई और पूरे प्रदेश में सेब, मटर, गोभी और अन्य फसलों के नुकसान की भरपाई हेतु किसानों बागबानों के बागीचे, खेतों का सर्वेक्षण करके उचित मुआवजा दिया जाए। कृषि कार्ड पर व्याज माफ किया जाए। हिमफेड द्वारा खरीदा एमआईएस के तहत बागबानों से खरीदे गए सेब का भुगतान जल्दी किया जाए। सेब उत्पादक संघ ने यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने के निर्यण का स्वागत करता है। इस बैठक में सेब उत्पादक संघ के उपाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, दुर्गा सिंह, वेद राम, गोविंद, नोया राम, जगदयाल, रोशन, कश्मीरी लाल, बुध राम, ज्ञान चंद, चूरूराम, लाल दास और शेर सिंह ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App