टायरिंग करते लेवलिंग भूला विभाग

By: May 24th, 2024 12:56 am

दुकानदारों ने शाहतलाई मंदिर जाने वाली सडक़ पर विभाग द्वारा की गई टायरिंग पर उठाए सवाल

निजी संवाददाता-शाहतलाई
एक ओर प्रदेश सरकार का सडक़ों एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवतायुक्त करने के दावे अक्सर किए जाते हैं। लेकिन धरातल पर यह दावे आज भी खोखले साबित हो रहे हैं। जिसका उदाहरण शाहतलाई में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंदिर की तरफ जाने वाली सडक़ पर की गई टायरिंग में देखा जा सकता है। जहां पर टायरिंग करते समय विभाग कई स्थानों पर लेवलिंग करना भूल गया। जिससे सडक़ पर कई स्थानों पर हल्की बारिश के दौरान जगह-जगह पानी एकत्रित हो जाता है। जिससे स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को झेलनी पड़ रही है। इस समस्या के बारे में स्थानीय दुकानदार रमन शर्मा, कश्मीरी लाल सोनी, राजेश कौशल, दीपक, सुमित, अरूण कुमार, राजकुमार, आयुष कौशल व अमन शर्मा सहित अन्य लोगों ने विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा चार पांच दिन पहले शाहतलाई मेें मंदिर की तरफ जाने वाली सडक़ पर तारकोल युक्त मिक्सचर डाला गया। लेकिन विभाग द्वारा तारकोल बिछाने समय लेवल सही नहीं रखा गया, जिसके कारण दो दिन पहले हुई हल्की बारिश से मुख्य चौक शाहतलाई से मंदिर की तरफ जाने वाली सडक़ पर पानी खड़ा हो गया। मेरे ध्यान में नहीं आया मामला इस बारे में झंडूता स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केके चौहान ने कहा कि अभी उनके ध्यान में यह मसला नहीं आया है। लेकिन फिर भी इसमें सुधार लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App