देवेंद्र जग्गी ने भरा परचा

By: May 15th, 2024 12:15 am

सीएम भी रहे हाजिर, दाड़ी के मेला ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन

स्टाफ रिपोर्टर, धर्मशाला
धर्मशाला विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी ने मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में नामांकन पत्र भरा। इस दौरान कांग्रेस के कांगड़ा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद शर्मा, कैबिनेट रैंक आरएस बाली, सीपीएस आशीष बुटेल, विधायक केवल सिंह पठानिया सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।

दाड़ी मेला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन कर देवेंद्र जग्गी ने शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियोंं को बता दिया कि जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखाने को लोग बेताब हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र सिंह जग्गी ने कहा कि जिन्होंने राज्य में जो गलत संस्कृति चलाई है, उन्हें सबक सिखाएंगे। नामांकन पत्र भरने के बाद दाड़ी में आयोजित जनसभा में जग्गी ने आरोप लगाया कि 14 माह से धर्मशाला में पूर्व विधायक ने लोगों से मिलना तक बंद कर दिया है।

जून में जमा होंगे केंद्रीय विश्वविद्यालय के पैसे

देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सीयू के पैसे जून में जमा करवाएंगे। धर्मशाला में चौक चौराहों के नाम शहीदों के नाम से रखे जाएंगे। ओबीसी भवन जल्द बनाएंगे, कैप्टन राम सिंह पठानिया की प्रतिमा लगाई जाएगी। उन्होंने सीएम से ओबीसी का प्रमाण पत्र की सीमा तीन वर्ष किए जाने, गद्दी समुदाय से वंचित उपजातियों को गद्दी शब्द जोडऩे सहित धर्मशाला के विभिन्न मुद्दों को उठाया तथा विकास को गति प्रदान करने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App