परवाणू में खराब सीवरेज सिस्टम पर की चर्चा

By: May 3rd, 2024 12:15 am

निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगर परवाणू में फैले जल जनित रोग डायरिया को लेकर एक रिवियु मीटिंग का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक परवाणू सहायक आयुक्त कार्यलय में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता परवाणू सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा की गई। बैठक सहायक आयुक्त द्वारा परवाणू में फैले जलजनित रोग डायरिया के रिवियु को लेकर आयोजित की गई थी। जिसमें वाटर सप्लाई, वाटर टेस्टिंग एवं डायरिया के सोर्स को चिन्हित करने और इस पर कारगर रणनीति बनाने बारे चर्चा की गई। साथ ही पिछली मीटिंग में लिए गए निर्णयों को लेकर भी सभी संबंंधित विभागों से फीडबैक लिया गया। सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित बैठक में जिला सीएमओ डा. राजन उप्पल, परवाणू हिमुडा अधिशाषी अभियंता गिरीश शर्मा, नप सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा, प्रदुषण नियंत्रण विभाग एसडीओ अनिल राव, परवाणू ईएसआई अस्पताल एसएमओ डा. ज्योति कपिल, धर्मपुर ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग से डा. कविता शर्मा, डा. निशांत गजपति, हेल्थ सुप्रीवायजर दूनी चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहीं इस दौरान जल शक्ति विभाग की और से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ। जानकारी में बताया जा रहा है की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कुछ दिनों में अब आगामी बैठक जिला उपायुक्त के साथ होगी। वहीं सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह ने मीटिंग से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया की बीते दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर रिवियु मीटिंग की गई। मीटिंग में सभी संबंंधित विभागों को एक जगह से ही सैंपल कलेक्ट कर अलग-अलग लैब में टेस्टिंग के लिए भेजने को कहा गया ताकि एक सैंपल की अलग अलग लैबो की रिपोर्ट का वेरियेशन जांचा जाए। प्रदुषण नियंत्रण विभाग को परवाणू के एवं एनएच पांच पर स्थित सभी होटल और ढाबों के वेस्ट सिवरेज पानी निकासी की जांच बारे भी कहा गया और यदि कोई नियमों को तोड़ता नजर आता है तो उचित कार्यवाही करने के भी आदेश दिए गए। परवाणू एवं साथ लगती पंचायतों के सिवरेज सिस्टम को लेकर भी उचित कार्यवाही किए जाने और संबंंधित विभाग को सिवरेज व्यवस्था हेंड ओवर कर स्थिति दुरुस्त करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर परवाणू सहायक आयुक्त महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की गुरुवार को केवल नौ मामले आने से डायरिया के मामलो में आई कमी से थोड़ी राहत मिली है। परंतु अब भी सावधानीयां आवश्यक है। उन्होंने परवाणू की जनता एवं साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र निवासियों को पीने के पानी एवं सफाई व्यवस्था में सावधानियां बर्तने की भी अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App