रिकांगपिओ में अधिकारियों-कर्मचारियों में पोस्टल बैलट सुविधा उपलब्ध करवाने पर चर्चा

By: May 3rd, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने गुरुवार को रिकांगपिओ में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं से जुड़े आठ विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल बैलट सुविधा उपलब्ध करवाने पर बैठक की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आठ विभागों के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस सेवा, परिवहन विभाग से ड्राइवर व कंडक्टर, जल शक्ति विभाग से पंप ऑपरेटर व टर्नर, विद्युत विभाग से इलेक्ट्रीशयन व लाइनमैन, मिल्क फैडरेशन के दूध वितरण सेवा से संबंधित कर्मचारी, जेल स्टाफ, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने जनजातीय जिला किन्नौर के इन आठ विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभाग के आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों की सूची संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को फॉर्म-12 पर अतिशीघ्र प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. कविराज नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन पीयूष शर्मा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App