दिया कुमारी अब हिमाचल में करेंगी चुनाव प्रचार

By: May 6th, 2024 5:28 pm

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी दिल्ली एवं महाराष्ट्र के बाद अब मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी। दिया कुमारी मंगलवार को जयपुर से शिमला लोकसभा क्षेत्र के नाहन पहुंच कर भाजपा उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगी। इससे उन्होंने रविवार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के पक्ष में नारी सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है जो एक ऐतिहासिक कदम है। इससे पहले दिया कुमारी ने शुक्रवार के महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल और बारामती से उम्मीदवार सुनेत्रा पवार के पक्ष में प्रवासी राजस्थानियों से वोट देने की अपील की। दिया कुमारी ने राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में पच्चीस से ज्यादा सभाओं, एक दर्जन रोड शो और छह नामांकन रैलियों में शिकरत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App