डर कर नहीं, डट कर करें मतदान

By: May 1st, 2024 12:16 am

चंबा में जिलाधीश का महिलाओं से आह्वान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला रोजगार कार्यालय चंबा में मंगलवार को स्वीप के तहत महिलाओं के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में निर्वाचन आईकॉन पद्मश्री ललिता वकील भी विशेष तौर से मौजूद रहीं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने पदमश्री ललित वकील को शॉल व टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने रूपरेखा पेश की।

उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने अपने संबोधन में महिलाओं को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हर मतदाता अपने मताधिकार को समझे और इसका सही इस्तेमाल करे, क्योंकि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। ऐसे में पहली जून को सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिलाओं को नया वोट बनवाने और वोट डिलीट करवाने से संबंधित जानकारी भी साझा की। पदमश्री ललिता वकील ने उपस्थित महिलाओं को पहली जून को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अपने मताधिकार का उपयोग करना भी देश सेवा है। भय और प्रलोभन से दूर रहकर वोट जरूर दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App