खुद लगेगी डीपी-बिना टाइप होगी चैटिंग, WhatsApp ला रहा नया फीचर

By: May 23rd, 2024 10:30 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

व्हाट्सऐप ने समय-समय पर अपने फीचर्स में काफी बदलाव किया है। अब कंपनी एक नया फीचर देने वाली है। इसकी मदद से आप आसानी से डीपी अपडेट कर सकते हैं। खास बात है कि यहां पर खुद ही आपकी डीपी तैयार हो जाएगा। हाल ही में इसको लेकर जानकारी सामने आई है और टिप्सटर ने इसकी जानकारी भी साझा की है। यह फीचर आने के बाद आप एआई जनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आपके लिए बिलकुल अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। व्हाट्सऐप की तरफ से इस फीचर पर काम किया जा रहा है। एक बार इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स ओरिजनल पिक्चर का इस्तेमाल करने से बच सकेंगे। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है। व्हाट्सऐप की तरफ से कुछ समय पहले ही चैट फिल्टर फीचर रोलआउट किया गया था।

इसकी मदद से यूजर्स को आसानी से ढूंढा जा सकता है। अब आप इसका इस्तेमाल करके रोजाना के काम को काफी आसान बना सकते हैं। एक बार एआई रोलआउट होने के बाद आप आसानी से चैटिंग भी कर पाएंगे। चैटिंग का मतलब है कि आपको सिर्फ एक क्लिक करना होगा और फिर सभी चैटिंग स्टार्ट हो जाएगी। ये कोई पहली बार नहीं है, जब मेटा की तरफ से इस फीचर पर काम किया जा रहा है। सोशल मीडिया ऐप्स पर पहले ही मेटा की तरफ से इन फीचर्स को रोलआउट कर दिया गया है। इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को एआई सर्च का ऑप्शन दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App