सोलन में आधे घंटे की बारिश से नालियां ओवरफ्लो… सडक़ों पर बहने लगी गंदगी

By: May 25th, 2024 12:18 am

गर्मियों की बारिश से ही कोटलानाला चौक पर खुली प्रशासन-सफाई व्यवस्था की पोल

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
एक बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब आधा घंटा झमकर बारिश हुई, जिससे कोटलानाला चौक गटर में तबदील हो गया। तेज बारिश के चलते नालियां ओवरफ्लो हो गई और उसमें फंसी सारी गंदगी सडक़ पर आ बिखरी और दुर्गंध फैल गई। इस कारण वहां से पैदल चलने वाले लोगों को अपनी नाक ढककर बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ा। ऐसा ही हाल शहर के अन्य भागों में भी देखने को मिला। शहर को साफ-सुथरा रखने की निगम के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह हुई बारिश से निगम के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो गए। थोड़ी ही देर लेकिन तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से हल्की सी राहत मिली, वहीं निगम की सफाई व्यवस्था भी सभी के सामने आ गई।

बारिश के चलते सडक़ किनारे बनी नालियां ओवरफ्लो गई और उसमें फंसी गंदगी बाहर सडक़ पर बहने लग गईं। ऐसा हाल शहर के कोटलानाला चौक के समीप देखने को मिला। अस्पताल मार्ग पर बनी नालियां एकाएक ओवरफ्लो हो गई और उसमें से कूड़ा-कर्कट बाहर की ओर आ गया। इस कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतें पेश आईं। विशेषकर पैदल चलने वालों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सडक़ पर फैली गंदगी के चलते उन्हें अपनी नाक ढककर और बचते हुए निकलना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल अन्य जगहों पर भी देखने को मिला। स्थानीय लोगों हेमंत कुमार, मनीष वर्मा, मनीषा, अमर सिंह, विजय कुमार, आत्मा राम, हरीश, पंकज आदि ने कहा कि एक ही बारिश ने निगम की सफाई व्यस्था की पोल खोल कर रख दी है। बारिश के बाद नालियों के ओवरफ्लो होने और उससे गंदगी सडक़ पर फैलने से साबित हो गया है कि समय रहते नालियों की सफाई नहीं की जाती है। उन्होंने निगम के अधिकारियों से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App