द्रोपदी मुर्मू तीसरे राष्ट्रपति के रूप में सीयू के दीक्षांत समारोह होंगी शामिल

By: May 2nd, 2024 12:07 am

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छह मई को सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू तीसरे राष्ट्रपति के रूप में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू दोपहर छह मई को 2:40 बजे कार्यक्रम में पहुंचेगी और 3:40 बजे तक डिग्रियां बाटेंगी। इस दौरान केंद्रीय विवि के 709 विद्यार्थी व शोधार्थी डिग्रियों से सम्मानित होंगे। इसमें 30 गोल्ड मेडलिस्ट, 11 पीएचडी धारक, छह एमफिल, 602 स्न्नातक और स्नात्तकोतर विद्यार्थी शामिल होंगे। सम्मानित समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के स्वागत में केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने छह मई को होने जा रहे सातवें दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल का बुधवार को निरीक्षण किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।  अतिथियों के आगमन तथा दीक्षांत समारोह से संबंधित वस्त्र धारण के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के लिए विशेष रूप से कुलपति ने सभी अधिकारियों को निर्देश देकर दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए मार्गदर्शन किया। दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विवि हरियाणा के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, केंद्रीय विवि भठिंडा, पंजाब के कुलपति प्रो आरपी तिवारी, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के कुलपति, प्रो जेपी यादव, कुलपति, विश्वकर्मा कौशल विवि गुरुग्राम हरियाणा के कुलपति प्रो राज नेहरु शामिल होंगे।

कब-कब हुए दीक्षांत समारोह

केंद्रीय विश्वविद्यालय के आरंभ होने पर पहला दीक्षांत समारोह 28 फरवरी, 2013 को आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा रहे। दूसरा दीक्षांत समारोह 12 फरवरी, 2014 को आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी रहे। तीसरा दीक्षांत समारोह पहली फरवरी, 2016 को आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहीं। 26 मई, 2017 को चौथे दीक्षांत समारोह में प्रो. वेद प्रकाश नंदा मुख्य अतिथि के रूप में रहे। पांचवां दीक्षांत समरोह 20 सितंबर, 2019 को आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। छठा दीक्षांत समारोह 10 जून, 2022 को आयोजित हुआ, इसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। अब सातवां दीक्षांत समारोह छह मई को आयोजित हो रहा है, इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीसरी बार राष्ट्रपति के रूप में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App