सडक़ के बीच गाड़ी खड़ी कर चला गया ड्राइवर, डेढ़ घंटा लगा जाम

By: May 26th, 2024 12:56 am

जिभी-घियागी के बीच ट्रैफिक ठप, हजारों लोग हुए परेशान
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
शनिवार को एनएच-305 में जिभी और घियाड़ी के बीच मार्ग में एक टूरिस्ट वाहन खड़े होने से सैंकड़ों लोग परेशान हुए। डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम यूं लगा कि तपती गर्मी के बीच स्थानीय यात्रियों के साथ टूरिस्टों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एचआरटीसी की बस समते अन्य बसें भी फंसी रही। एचआरटीसी की बस की समय सारणी भी खराब हुई। एचआरटीसी बस के चालक ने बस को निकालने की बड़ी कोशिश की, लेकिन संकरे मार्ग पर बस को निकालना बड़ा मुश्किल हो गया। जिसके कारण बस के बीच भी वाहनों की लंबी कतार लगी। एक टूरिस्ट के वाहन ने दोनों तरफ ट्रैफिक जाम लगाया। जानकारी के अनुसार पौने एक बजे के आसपास जिभी और घियागी के बीच एक दिल्ली नंबर की बलेनो गाड़ी आधी सडक़ में पार्क कर रखी थी। चालक वाहनों को खड़ा करके कहीं चले गया था। गाड़ी में कहीं पर भी मोबाइल नंबर नहीं लिखा था। इस बीच दूसरी तरफ से एचआरटीसी की बस आई। जब इस खड़े वाहन के पास पहुंची तो बस निकल नहीं पाई। बस को निकलने के लिए कम जगह थी। ऐसे में बस चालक भी गाड़ी के चालक का इंतजार करता रहा, लेकिन कुछ देर में बस के पीछे वाहनों की लंबी कतार लगी। यात्रियों की जानकारी के मुताबिक आधा घंटा बीता गाड़ी का चालक नहीं आया।

इसके बाद एक और फिर डेढ़ घंटा बीता लेकिन गाड़ी चालक फिर भी नहीं आया। ऐसे में ट्रैफिक जाम इतना भयंकर लगा कि पर्यटकों को दो-चार होना पड़ा। काफी देरी बाद वाहन को हटाया गया, इसके बाद जाम खुला। यात्रियों का कहना है कि इस सडक़ पर कहीं पर भी पुलिस विभाग के ट्रैफिक कर्मी काफी देर तक नहीं दिखे। जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। दूसरी तरफ चुनाव ड्यूटी में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगने से भी ट्रैफिक समस्या पैदा हो रही है। लोगों ने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि बेतरतीव ढंग से सडक़ में वाहन पार्क करने वाले चालकों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए। उधर, डीएसपी बंजार शेर सिंह का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील है कि एनएच-305 सहित अन्य सडक़ किनारे कहीं पर भी बेतरतीव ढंग से वाहनों को पार्क न करें, अन्यथा कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App