दोहरी दिवार में सोलन-सुबाथू मार्ग पर ड्राइवर और लोग धूल-मिट्टी से परेशान, निजात न मिलने से क्षेत्र में मायूसी

By: May 9th, 2024 12:15 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
शहर के दोहरी दिवार पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी 50 मीटर पैच को पक्का नहीं किया गया है। नतीजतन यहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस, ऑटो आदि के लिए इंतजार करने वाले लोगों को धूल-मिट्टी के गुब्बार झेलने पड़ रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संबंधित विभाग को इस पैच को पक्का किया जाए। गौर रहे कि गत वर्ष हुई भारी बरसात ने खूब तांडव मचाया था। प्रदेश सहित सोलन जिला में कई जगहों पर ल्हासे आने और डंगे टूट जाने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे। कुछ सप्ताह बाद इस मार्ग को वाहनों के खोला गया था, लेकिन तब से लेकर आज तक इस मार्ग को फिर से पक्का नहीं किया गया है। आलम यह है कि हल्की सी बारिश होने पर यह करीब 50 मीटर का पैच दलदल में तबदील हो जाता है, वहीं इन दिनों गर्मी के चलते इस स्थान पर धूल के गुब्बार उड़ते हैं।

यह 50 मीटर का पैच सोलन-सुबाथू मार्ग का प्रवेश द्वार है। लेकिन हालत खस्ता होने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थान पर सुबाथू, अर्की, कुनिहार आदि स्थानों पर जाने वाले लोग बसों का इंतजार करते हैं और तार फैक्टरी, कायलर, लवीघाट व घट्टी की ओर जाने वाले ऑटो लेते हैं, पर उन्हें इंतजार करते हुए धूल के गुबार से दो-चार होना पड़ता है। शंकर लाल, मनीराम, मनीषा शर्मा, कविता, वरुण, आयुष कुमार, गौरव शर्मा, ललित कुमार आदि ने कहा कि एक वर्ष बीतने को है लेकिन इस छोटे से पैच को अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया है। जिला प्रशासन से मांग है कि संबंधित कंपनी या विभाग को इस मार्ग को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App