भाजपा के कार्यकाल में 65 की दाल 200 में

By: May 24th, 2024 12:58 am

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ने मंहगाई पर घेरी भाजपा; कहा, गैस सिलेंडर के दाम छू रहे आसमान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
महंगाई के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार के राज में आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है। यह बात हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने गुरुवार को बहडाला में जनसभा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 65 रुपए प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से मिलने वाली दाल आज 200 रुपए पार हो गई है। गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे है। चुनाव आते है तो केंद्र सरकार सिलेंडर के दाम में दस बीस रुपए कमी कर देती है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए फिर से सिलेंडर का दाम एक हजार रुपए के पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर चार बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके है। चार बार सांसद रहने के बावजूद अनुराग ठाकुर ने जनता से किए वायदे पूरे नहीं किए। उनहोंने कहा कि अनुराग अपने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के मुददों को उठाने में नाकाम रहे है। 2014 में भाजपा ने प्रदेश के लोगों से कई वायदे किए थे। जिन्हें 10 वर्ष बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है।

रायजादा ने कहा कि भाजपा नेता बताएं उनकी स्मार्ट सिटी कहां है? ऊना-हमीरपुर रेल लाईन की बात करने वाले भाजपा नेता बताएं, यह ट्रेन क्यों नहीं चल पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से काला धन लाने की बात कहीं थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री काले धन को लेकर चुप्पी साधे हुए है। कोविड काल में भाजपा ने लोगों से थालियां बजाने का ही काम करवाया। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में वैक्सीन तैयार करवाई और लोगों को जबर्दस्ती वैक्सीन की गई। आज उस वैक्सीन के दुष्प्रभाव सामने आ रहे है। सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि अब मोदी जी ने अग्रिवीर योजना शुरु कर देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि जो युवा चार साल के लिए अग्रिवीर बनेंगे, वह वापिस आकर क्या दिहाड़ी लगाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App