चौरासी व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

By: May 14th, 2024 12:17 am

भरमौर में पार्किंग व्यवस्था के लिए येलो लाइन, दुकानों के आगे गाडिय़ां पार्क न करने बारे उचित कदम उठाने की रखी मांग

नगर संवाददाता-चंबा
चौरासी व्यापार मंडल भरमौर के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों व जनहित की मांगों व समस्याओं को लेकर एसडीएम कुलबीर सिंह राणा से मुलाकात की। इस दौरान एसडीएम को बारह सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। व्यापार मंडल ने मांग पत्र पर मणिमहेश यात्रा से पहले सकारात्मक कार्रवाई मांगी है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा ने की। उन्होंने एसडीएम को सौंपे मांग पत्र में भरमौर पुराना बस अड्डा शौचालयों की खस्ता हालत की दशा सुधारने, भरमौर में पार्किंग व्यवस्था के लिए येलो लाइनों व दुकानों के आगे गाडिय़ों के पार्क न करने बारे उचित कदम उठाने की मांग उठाई है।

सीवरेज चौंबर लीकेज व बाजारों के इर्द-गिर्द सडक़ मार्गो की खस्ताहाल व सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, भरमौर बाजार के लिए मीट मार्किट की अलग व्यवस्था करना जरूरी, चौरासी ऐतिहासिक मंदिरों की उचित सफाई व्यवस्था बेहतर करने के अलावा बाहरी राज्यों से बिना अनमुति व पुलिस में पंजीकरण करवाए बिना फेरी लगाने वालों की आवाजाही पर रोक लगाने का जिक्र प्रमुखता से किया है। इस मौके पर चौरासी व्यापार मंडल भरमौर कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य जैसी राम ठाकुर,टेक चंद ठाकुर, व्यापार मंडल भरमौर के महासचिव मर्हिंी पटियाल, व्यापार मंडल भरमौर के वरिष्ठ उपप्रधान कालू शर्मा, प्रैस सचिव प्यार शर्मा व सदस्य अभिलाष पटियाल मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App