उम्रदराज घर बैठे कर सकेंगे मतदान

By: May 10th, 2024 12:54 am

एसडीएम बोले, 85 साल से अधिक बुंर्जुंगों-दिव्यांगों के लिए विशेष प्रावधान
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
लोकसभा चुनाव के साथ प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में इस बार 85 साल से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाता व चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। ऐसे मतदाताओं को अपना नाम अपने क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी को देना होगा और अपना वोटर कार्ड जिसमेंं आयु दर्शाई गई हो और दिव्यांग मतदाताओं को अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र दिखाना होगा। वीरवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी सौमिल गौतम ने दी। उन्होंने कहा कि मतदान करने का अधिकार हर उस मतदाता का मौलिक अधिकार है जो अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है और जिसका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है। स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना तभी हो सकती है जब सभी मतदाता अपने अधिकार को अपना कर्तव्य भी समझें।

अक्सर लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले भी मतदान के दिन मतदान केंद्र तक जाने से इसलिए परहेज करते हैं कि उन्हें कतार में खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी अपने परिवार के प्रति जिम्मेवारी होती है उसी तरह इस देश के प्रति भी हमारी जिम्मेवारी है। हर मतदाता का यह नैतिक कर्तव्य है कि मतदान के दिन मतदान जरूर करें और बिना लोभ व लालच के अपना मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखें। बेशक अपने अधिकारों के प्रति सब जागरूक हैं और कहीं अधिकारों के हनन की बात आए तो इसके खिलाफ आवाज भी उठाते हैं लेकिन हैरत की बात है कि पढ़ लिख जाने के बावजूद हम अभी तक मतदान का महत्व नहीं समझ पाए हैं। इस मौके पर मतदाताओं ने हर हाल में मतदान करने की शपथ भी ग्रहण की। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक सुनील कुमार, एमको उद्योग के एमडी अमित जैन, जीएम मनोज जैन भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App