चुनाव आयोग की कार्रवाई, संजय-राकेश को नोटिस

By: May 4th, 2024 12:08 am

भाजपा की आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर — गगरेट

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे को चुनाव आयोग के कठघरे में खड़ा करने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र गगरेट के भंजाल गांव में हुई कांग्रेस की एक जनसभा में मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खेलते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को उकसाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस विधायक संजय रतन की शिकायत चुनाव आयोग में की है। शिकायत मिलते ही चुनाव आयोग ने संजय रतन व गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। पहली मई को कांग्रेस द्वारा लोकसभा प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा व विधानसभा क्षेत्र गगरेट से हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, विधायक संजय रतन, विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, विधायक मलेंद्र राजन ने संबोधित किया था।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को भाजपा कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर ने शिकायत भेजकर विधायक संजय रतन द्वारा जनता की धार्मिक भावनाओं से खेल कर जनता को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए उकसाने का आरोप लगाकर इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बताते हुए शिकायत-पत्र सौंपा है। शिकायत में कहा गया है कि भंजाल में आयोजित जनसभा में विधायक संजय रतन ने जनसभा में उपस्थित लोगों को मां चिंतपूर्णी की कसम देते हुए कहा है कि आपको मां चिंतपूर्णी की कसम लगे अगर आप राकेश कालिया को वोट न डालें। वह मां चिंतपूर्णी के पुजारी है। कालिया को वोट डालेंगे, तो माता के चरणों का आशीर्वाद लेंगे। भाजपा ने इस टिप्पणी को सीधे-सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। शिकायत के आधार पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिटर्निंग अफसर को इसका संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं। इसके बाद विधायक संजय रत्न व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App