Emergency Landing: आपात स्थिति में उतरे हेलिकाप्टर में सवार थे तमिलनाडु के श्रद्धालु

By: May 24th, 2024 5:37 pm

रुद्रप्रयाग, देहरादून। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारनाथ धाम में शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरे हेलिकॉप्टर में पायलट सहित कुल सात लोग सवार थे। इसमें सवार सभी छह तीर्थयात्री तमिलनाडु के रहने वाले हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह सात बजे क्रिटन एविएशन कंपनी का हैलिकॉप्टर ने शेरसी से छह यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी।

तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हैलीपैड़ से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि पायलट कैप्टन कल्पेश द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे आपातकालीन स्थिति में सकुशल लैंडिंग कराया गया जिसमें सवार श्रद्धालु, शिवाजी, अल्लू वेंकटचलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति और मयूर बाघवानी, सुरक्षित एवं सकुशल हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया। श्री रजवार ने बताया कि उक्त हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी एवं घटना की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। उक्त जांच पूर्ण होने के उपरांत ही उक्त एविएशन कंपनी द्वारा केदारघाटी में उड़ान प्रारंभ की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त हैली कंपनी में जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक कराए हैं, उनको यथासंभव अन्य हेलि कंपनियों के माध्यम से उड़ान की व्यवस्था कराई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App