मेरी एक-एक सांस सुजानपुर के लिए समर्पित

By: May 25th, 2024 12:16 am

सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा बोले, विधानसभा क्षेत्र बनेगा विकास का मॉडल

निजी संवाददाता-सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सुजानपुर को विकास के मामले में बुलंदियों पर देखना है और उनकी एक-एक सांस सुजानपुर के लिए समर्पित है। शुक्रवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अपने प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि लोगों की सेवा और सुजानपुर को शिखर पर ले जाना उनका एकमात्र एजेंडा रहा है और वह अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा केंद्र में भाजपा का प्रधानमंत्री और हिमाचल में भाजपा का मुख्यमंत्री होने पर सुजानपुर के विकास को भी नए पंख लगेंगे और सुजानपुर को उसका खोया गौरव दिलाया जाएगा।

डबल इंजन की सरकार में सुजानपुर से भेदभाव का अध्याय भी समाप्त हो जाएगा और विकास का कारवां तेजी से आगे बढ़ेगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि लगातार 24 वर्षों से वह सुजानपुर की जनता के बीच में रहे हैं और लोगों ने उन्हें भरपूर प्यार व आशीर्वाद दिया है जो उनके जीवन की अनमोल पूंजी है। वह अंतिम सांस तक सुजानपुर के विकास को समर्पित रहेंगे और यहां के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। जनसभाओं में उपस्थित लोगों ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर राजेंद्र राणा को डटकर समर्थन देने का ऐलान किया। भाजपा वर्कर घर-घर जाकर यही संदेश देने में जुटे हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक वोट अनुराग ठाकुर को और दूसरा वोट हिमाचल में भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजेंद्र राणा को डालना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App