लोकतंत्र के पर्व में हर नागरिक वोट अवश्य डाले

By: May 27th, 2024 12:16 am

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिज से पैडल फॉर डेमोक्रेसी साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश के साइकिलिंग एसोसिएशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सहयोग से ऐतिहासिक रिज पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी की। पैडल फॉर डेमोक्रेसी साइकिल यात्रा में 60 उत्साही साइकिल चालकों की भागीदारी देखी गई। यह कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान से शुरू हुआ। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग और एसपी शिमला संजीव गांधी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान यह संदेश दिया गया कि नागरिक को विशेष रूप से पहली बार जो इस चुनाव में अपना वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। शिमला के प्रतिष्ठित रिज से साइकिल चालकों ने शहर बीच से अपना रास्ता बनाया। इस मौके पर साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी मोहित सूद ने कहा कि साइकिल न केवल परिवहन का एक साधन है बल्कि प्रगति और समावेशिका का प्रतीक भी है। पैदल फॉर डेमोक्रेसी के माध्यम से हम सक्रिय नागरिकता और नागरिक जुड़ाव के मूल्यों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसके साथ ही साइकिलों पर सडक़ों पर उतरकर हम लोकतांत्रिक भागीदारी के माध्यम से अपने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष ने प्रत्येक पात्र नागरिक द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र अपने नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर है। प्रत्येक वोट एक आवाज है और यह जरूरी है कि हम चुनावी प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर इन आवाजों को बढ़ाएं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि पैदल फॉर डेमोक्रेसी हमारी सामूहिक प्रतिभा को दर्शाता है। इस आयोजन को स्थानीय समुदायों, शैक्षणिक संस्थानों, नागरिक संगठनों सहित सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिला। जैसे ही साइकिल का काफिला शिमला की सडक़ों से गुजरा इसमें दर्शकों और राहगीरों का ध्यान आकर्षित किया। इसमें आगामी चुनाव और मतदाता मतदान के महत्व के बारे में बातचीत शुरू हो गई। कार्यक्रम के रोमांच को बढ़ाते हुए प्रतिभागियों ने रोमांचक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ स्लोगन में राकेश धीमान प्रथम रहे। जबकि सबसे आकर्षक साइकिल चित्र में नचिकेत ने पहला स्थान और पुनीत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सबसे कम उम्र का राइडर पुरुष हैयार ग्रोवर बने। इसके साथ ही सबसे उम्रदराज सवार पुरुष महेश्वर दत्त और सबसे उम्र दराज सवार महिला सुरभि बनी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App