पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा वन रैंक वन पेंशन पर करेगा काम

By: May 7th, 2024 12:10 am

निजी संवाददाता-सरकाघाट
पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा के पंजीकरण से संगठन और पूर्व सैनिकों के कल्याणकारी कार्यों को करने में बल मिलेगा। यह बात पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा, लेफ्टिनेंट रमेश कुमार तपवाल महासचिव तथा कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर रोशन लाल चौहान ने एक संयुक्त बयान में कहीं । उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 तथा हिमाचल प्रदेश के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 2006 के अंतर्गत पंजीकरण हो गया है जिससे इस पूर्व सैनिक संगठन को पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रित परिवारों के कल्याणकारी कामों को कराने के लिए और मजबूती प्राप्त होगी ।

कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि पूर्व संगठन न केवल पूर्व सैनिकों के ‘वन रैंक वन पेंशन’ को सही रूप में दिलाने के लिए काम करेगा बल्कि इसके अलावा पूर्व सैनिकों की उनसे संबंधित पेंशन के मामले, मेडिकल तथा सीएसडी कैंटीन संबंधित समस्याओं को भी संबंधित विभागों तथा सेना मुख्यालय नई दिल्ली से संपर्क करके उनका उचित हल निकालने के लिए कार्यरत रहेगा । उन्होंने दुख जताया कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए जिला सैनिक वेलफेयर ऑफ ीस , सैनिक वेलफेयर कॉरपोरेशन हमीरपुर तथा अन्य कई विभाग तो अवश्य खोल रखे हैं परंतु इन विभागों द्वारा पूर्व सैनिकों के कार्यों को करने के बारे में हो रही उदासीनता को देखते हुए कोई कार्रवाई नहीं होती है, यही कारण है कि आज पूर्व सैनिकों के संगठनों को उन कल्याणकारियों कार्यों को करने के लिए कदम उठाने पड़ते हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App