आबकारी विभाग ने पकड़ी 84.78 लाख की शराब

By: May 3rd, 2024 12:14 am

सिरमौर के खारा के जंगलों में दी दबिश, नशे के खिलाफ की कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
सिरमौर जिला के राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नाहन-पांवटा मार्ग पर खारा व आसपास के जंगलों में लगातार सामने आ रहे अवैध शराब व लाहण निर्माण के मामले पर शिकंजा कसा है। विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांवटा क्षेत्र के खारा के जंगलों में विशेष तलाशी अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित की जा रही लाहण नष्ट की है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उप-आयुक्त हिमांशु आर पंवार ने बताया कि विभाग को खारा व आसपास के जंगलों में अवैध रूप से लाहण व अवैध शराब के निर्माण की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मौके पर फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके चलते विभाग ने एसीएसटीई संदीप अत्री, एसीएसटीई मनोज धारू, प्रेमराज, शशिकांत, सन्नी वर्मा, कार्तिक, शुभम के अलावा रामपाल, सतवीर, सौरभ, ओम प्रकाश, राकेश व हामिद खान के नेतृत्त्व में टीम का गठन किया। टीम ने पांवटा क्षेत्र के खारा वन क्षेत्र में दबिश दी तथा तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान घने वन क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में विभाग की टीम को अवैध रूप से बनाई जा रही लाहण व शराब की भ_ियां मिली। इन भ_ियों पर रखे गए ड्रम अलग-अलग चार स्थानों पर विभाग की टीम को प्राप्त हुए।

विभाग की टीम ने तुरंत लाहण व भ_ियों को जब्त कर मौके पर 61 हजार लीटर लाहण/अवैध शराब को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि मौके पर फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। उप-आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर हिमांशु आर पंवार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते शराब के किसी भी गैर कानूनी उत्पादन, कब्जे व परिवहन पर कड़ी निगरानी व नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा विभाग की टीम ने एक अन्य मामले में भी करीब 17,842 लीटर अवैध शराब बरामद व नष्ट की है। उधर विभाग के उप-आयुक्त हिमांशु आर पंवार ने कहा कि इसी कड़ी में राज्य कर व उत्पाद शुल्क विभाग ने 78,842 लीटर अवैध शराब नष्ट की है। इस शराब की कीमत करीब 84.78 लाख रुपए आंकी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App