पटियाला जा रहे किसान रोके; PM की रैली को लेकर पटियाला-राजपुरा हाइवे बंद

By: May 24th, 2024 12:07 am

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर पटियाला-राजपुरा हाइवे बंद, की बैरिकेडिंग

निजी संवाददाता—फिरोजपुर

पंजाब के पटियाला में पीएम मोदी की रैली का विरोध करने जा रहे किसानों और मजदूरों को पुलिस ने रास्ते में ही घेर लिया है। किसान राजपुरा की तरफ से पटियाला में दाखिल होना चाहते थे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग और रेत से भरे ट्रक खड़े किए गए। वहीं किसानों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने पटियाला-राजपुरा हाईवे बंद कर दिया। वहीं दूसरी तरफ हाईवे बंद होने के कारण लंबा जाम लग गया, हालांकि पुलिस द्वारा रूट को भी डायवर्ट किया गया, जहां पर भी लंबा जाम लगा।

टांडा में विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

टांडा उड़मुड़। ग्रामीण मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गांव टाहली में विधायक जसवीर सिंह राजा और जिला पुलिस प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल और पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण मजदूर नेताओं और अन्य दलित मजदूरों को मनगढ़ंत मामले में फंसाया है। इस मौके पर यूनियन के राज्य नेता गुरप्रीत सिंह चीदा ने कहा कि ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब की राज्य कमेटी ने 22 और 23 मई को पंजाब भर के गांवों में आम आदमी पार्टी के विधायक और एसएसपी होशियारपुर के पुतले जलाने का प्रोग्राम बनाया था। जिसकी कड़ी के तहत गुरुवार को टाहली गांव के ग्रामीण मजदूरों ने गांव में रोष मार्च निकाला और गांव के मुख्य चौक पर पुतला जलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App