केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आ*ग, 4 लोगों की मौ*त, 30 से अधिक घा*यल

By: May 23rd, 2024 5:17 pm

डोंबिवली। महाराष्ट्र के डोंबिवली में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लगई है। आग लगने की इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिगों के शीशे भी टूट गए। घटना के बाद दमकल विभाग की चार से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं।

डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है, उन्होंने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं।” मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच रहे हैं, एनडीआरएफ, टीडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App