झिरालड़ी के जंगलों में भडक़ी आग

By: May 7th, 2024 12:14 am

फायर ब्रिगेड की मदद से लपटों पर पाया काबू, वन विभाग की लाखों की संपत्ति बचाई

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
भोटा के साथ लगते झिरालड़ी के जंगलों में सोमवार को दिन भर आग सुलगती रही, लेकिन शाम के समय आग पर काबू पाना वन विभाग कर्मियों के मिल भी मुश्किल हो गया। क्योंकि सडक़ किनारे रखे चीड़ के स्लीपर अगर आग पकड़ लेते, तो वन विभाग की लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो जाती। ऐसे में वन विभाग को फायर बिगे्रड की मदद लेनी पड़ी। तब जाकर आग शांत हो पाई। बताया जा रहा है कि झिरालड़ी के जंगलों में सोमवार सुबह से ही आग झूलस रही थी।

आग पर काबू पाने के लिए डिप्टी रेंज ऑफिसर पवना कुमारी भी वन कर्मियों के साथ दिन भर आग बुझाने में लगी रही, ताकि आग ज्यादा विकराल रूप न ले सके, लेकिन शाम के समय आग ने रफ्तार पकड़ी और देखते ही देखते आग जंगल में विकराल रूप से फैलने लगी। ऐसे में सडक़ किनारे रखी लाखों रुपए की लकड़ी पर आग का संकट मंडराने लगा। ऐसे में फायर बिग्रेड को तुरंत घटना स्थल पर बुलाया गया और पानी की बौछारें फैंकने के उपरांत ही आग शांत हो पाई। ऐसे में वन विभाग की लाखों रुपए की लकड़ी भी आग की भेंट चढऩे से बच गई है। गौरतलब रहे कि गर्मियों का मौसम शुरू होते ही फायर सीजन भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि जिला भर के जंगलों में जगह-जगह सडक़ किनारे चीड़ के स्लीपर पड़े हुए आम देखे जा सकते हैं। वन विभाग के र्मियों को वन संपदा के अलावा ईमारती लकड़ी को भी फायर सीजन में बचाना चुनौती किसी चुनौती से कम नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App