ईवीएम-वीवीपैट का पहले चरण का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन पूर्ण

By: May 3rd, 2024 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ऊना जिले में लोकसभा चुनाव तथा 2 विधानसभा चुनावों में प्रयोग में आने वाली ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का पहले चरण का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉंफ्रेंस सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट मशीनों (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कराया।

लोकसभा चुनावों में उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनें उप मोहाल बाग नजदीक ट्रक यूनियन और विधानसभा उप चुनावों की ईवीएम मशीनें कौशल विकास केंद्र पालकवाह में रखी गई थी। जिन्हें रेंडमाईजेशन के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संबंधित एसडीएम को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिए ईवीएम एवं वीवीपैट की पूरी पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 से 60 प्रतिशत ईवीएम व वीवीपैट अतिरिक्त रूप से रखनी अनिवार्य है। ताकि मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्था सही रहे।

कहां कितनी ईवीएम-वीवीपैट

चुनावों को लेकर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहां लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 131 ईवीएम(131 सीयू, 131 बीयू)तथा 157 वीवीपैट तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए 165 ईवीएम(165 सीयू, 165 बीयू)और 177 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। गगरेट में 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां लोकसभा मतदान के लिए 120 ईवीएम (120 सीयू, 120 बीयू)तथा 144 वीवीपैट और विधानसभा उपचुनाव के लिए 127 ईवीएम(127 सीयू, 127 बीयू)तथा 136 वीवीपैट मशीनें प्रदान की गई हैं। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां के लिए 135 ईवीएम(135 सीयू, 135 बीयू)और 162 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। वहीं, हरोली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां के लिए 142 ईवीएम(142 सीयू, 142 बीयू)और 169 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। इस अवसर पर तहसीलदार सुमन कपूर, राजनैतिक दल कांग्रेस की ओर से वरूण पुरी व शुभम सैणी, बीजेपी की ओर से विजय शर्मा और चरण सिंह मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App