चंबा में बिना परमिट पांच रेहडिय़ां की जब्त

By: May 15th, 2024 12:16 am

नगर परिषद चंबा ने की कार्रवाई, बिना परमिट रेहड़ी-फड़ी न लगाने के निर्देश किए जारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
नगर परिषद चंबा ने शहर के मुख्य बाजार में बिना परमिट के रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। नगर परिषद की टीम ने बिना परमिट की चार-पांच रेहडिय़ों को जब्त किया है। इसके साथ ही परमिट धारक रेहड़ी फड़ी वालों को भी तय हद में कामकाज करने की हिदायत दी है। नगर परिषद की इस कार्रवाई से बिना परमिट के अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों में हडक़ंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर नगर परिषद के सहायक अभियंता मदन कुमार शर्मा व कनिष्ठ अभियंता नितिका की अगुवाई में टीम ने मुख्य बाजार में दबिश देकर रेहड़ी-फडी वालों के परमिट जांचे।

इस दौरान बिना परमिट की पांच रेहडिय़ों को जब्त किया गया। इसके साथ ही बिना परमिट रेहड़ी-फड़ी न लगाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना परमिट रेहड़ी-फड़ी लगाकर ट्रैफिक व लोगों की आवाजाही को बाधित करने की शिकायतें मिल रही थी। मंगलवार को इन शिकायतों के आधार पर ही नगर परिषद की टीम ने बाजार का औचक्क निरीक्षण किया। उधर, नगर परिषद चंबा के सहायक अभियंता मदन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुख्य बाजार के निरीक्षण दौरान बिना परमिट की चार-पांच रेहडिय़ां जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App