कैप्टन रंजीत, राकेश कालिया व राकेश चौधरी को कितने में खरीदा

By: May 2nd, 2024 12:17 am

बीजेपी द्वारा पूर्व कांग्रेस विधायकों पर सीएम के खरीद-फरोख्त के बयान पर बोले बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू हर मंच से जो कहते हैं कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदा जो आज पार्टी के प्रत्याशी हैं तो सीएम बताएं कि उन्होंने सुजानपुर से कैप्टन रंजीत राणा, गगरेट से राकेश कालिया और धर्मशाला से राकेश चौधरी को कितने पैसों में खरीदा। यह कहना था भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व सुजानपुर में तैनात चुनाव प्रभारी राकेश जंबाल का। बुधवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में जंबाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जिसके एवज में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा भी किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी तो वही प्रत्याशी बनाए जो पहले बीजेपी में थे। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को तो न उपचुनाव के लिए प्रत्याशी मिल रहे हैं न पहले उन्हें लोकसभा के लिए उम्मीदवार मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव से कोई सबक नहीं सीखा। पार्टी लोकसभा चुनावों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रही। पहले दिल्ली से मनु सिंघवी को लाकर चुनाव लड़वाया और राज्यसभा में हार गए। अब इन्होंने कांगड़ा से आनंद शर्मा को उम्मीदवार बना दिया। केंद्र में कांग्रेस के बहुत बड़े-बड़े ओहदों पर रह चुके आनंद शर्मा केंद्र सरकार में मंत्री तक भी रहे हैं लेकिन हमने देखा है प्रदेश के साथ कोई ज्यादा सरोकार उनका आज तक नहीं रहा। 40 साल पहले शिमला से उन्होंने एक विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे। ऐसा लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कहीं पर भी लोकसभा चुनावों को जीतने की दृष्टि से नहीं लड़ रही। वर्तमान प्रदेश में कांग्रेस सरकार को विधायकों की कितनी सख्त जरूरत हिमाचल प्रदेश में है यह किसी से छुपा नहीं है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए दो जगह से दो विधायकों को उतार दिया। दरअसल मुख्यमंत्री अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने में लगे हैं। पूरा प्रदेश जानता है कि वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के परिवार के बीच आपसी संबंध कैसे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App