फंड खत्म, पास्सू में सामुदायिक भवन का काम लटका

By: May 3rd, 2024 12:16 am

डेढ़ करोड़ से बन रहे चौधरी हरिराम सामुदायिक भवन का काम आठ साल से पड़ा ठंडे बस्ते में

नगर संवाददाता- गगल
धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के ओबीसी बहुत इलाके पास्सू में डेढ़ करोड़ से बन रहे चौधरी हरिराम सामुदायिक भवन का काम पिछले आठ वर्षों से अटक गया है। इसका मुख्य कारण पीडब्ल्यूडी के पास फंड खत्म हो गया है। पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रहे किशन कपूर ने अपने अढ़ाई वर्षों तक मंत्री रहते हुए इस प्रोजेक्ट पर कोई तवज्जो नहीं दी, वह सांसद बन कर केंद्र में चले गए। इसके बाद भाजपा से जीत कर आए विशाल नेहरिया भी इस प्रोजेक्ट पर कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले कई वर्षों से पास्सू में मांझी खड्ड के किनारे बन रहे ओबोसी भवन की अधूरी दो मंजिले खड़ी हैं। कब यह धराशाही हो जाएं, कोई पता नहीं।

ज्ञात रहे कि भव्य भवन की फिनिशिंग पर सवालिया निशान में 10 एसी और नॉन एसी कमरे बनने हैं। यही नहीं, एक शानदार हाल भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें एक साथ एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इससे विभिन्न बैठकों और सामाजिक समारोहों के लिए भी लोगों को आसानी होगी। भवन से क्षेत्र की 12 पंचायतों को सीधे फायदा पहुंचना है। खास बात यह कि इस भवन के कमरे लोगों को बेहद सस्ते दामों पर मिलेंगे, लेकिन ऐन लोगों को मायूस कर रहा है। क्षेत्र के संजीव व राजेश का कहना है कि प्रदेश सरकार को इस भवन को प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल करना चाहिए। सरकार ने शीघ्र इस भवन को मुकम्मल करने का दावा किया थाए लेकिन न जाने क्यों अब काम रोक दिया गया है। गौर रहे कि इस भवन का शिलान्यास आठ फरवरी, 2014 को शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App