CBSE: 10वीं-12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

By: May 13th, 2024 4:25 pm

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में लड़कियों ने परचम लहराया। सीबीएसई की ओर से सोमवार घोषित किए गए नतीजों के अनुसार दसवीं की परीक्षा में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षा में 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि बारहवीं की परीक्षा में 85.12 प्रतिशत और दसवीं की परीक्षा में 92.72 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। बोर्ड ने पहले बारहवीं के नतीजे घोषित किए और उसके करीब एक घंटे बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gob.in और cbseresult.nic.in दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए। इस बार सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में जहां 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं दसवीं की परीक्षा में 93.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

इस बार सीबीएसई सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र जारी करेगा। ऐसे छात्रों को उनका सीबीएसई मेरिट सर्टिफिकेट उनके डिजिलॉकर अकाउंट में मिल जाएगा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 22,38,827 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 20,95,467 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सफल हुए छात्रों का प्रतिशत 93.60 प्रतिशत रहा है, जो पिछले साल से 0.48 प्रतिशत अधिक है। वहीं, इस बार बारहवीं में 87.98 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 0.65 प्रतिशत अधिक छात्र सफल हुए हैं। लड़कों की तुलना में लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 6.40 प्रतिशत अधिक है।

सीबीएसई की बारहवीं के नतीजे में 99.91 प्रतिशत के साथ त्रिवेन्द्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र बना है। वहीं, प्रयागराज का परिणाम 78.25 प्रतिशत के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं, दसवीं क्‍लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का नतीजा 99.75 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा है। दूसरे नंबर पर 99.60 प्रतिशत के साथ के साथ विजयवाड़ा क्षेत्र है। तीसरे नंबर पर 99.30 प्रतिशत के साथ चेन्नई क्षेत्र है। सबसे खराब नतीजा गुवाहाटी क्षेत्र का 77.94 प्रतिशत है।

दिल्ली क्षेत्र में 2,95,792 छात्रों ने सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा दी थी और 2,80,925 छात्र सफल हुये हैं। दिल्ली में 94.97 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पूर्वी दिल्ली में छात्रों का परीक्षा परिणाम 94.51 प्रतिशत रहा और पश्चिमी दिल्ली में 95.64 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा के लिये कुल 18417 विद्यालयों 17 लाख 41 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 7126 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी तथा एक करोड़ 10 लाख 50 हजार 267 परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकायें लिखीं।

इस परीक्षा में केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन स्कूल के परीक्षार्थियों की सफलता 93.23 प्रतिशत रही। जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम 98.90 प्रतिशत, केन्द्रीय विद्यालय का 98.81 प्रतिशत, सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों का 91.42 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 88.23 प्रतिशत रहा, जबकि स्वतंत्र रूप से परीक्षा कराने वाले संस्थानों का परीक्षा परिणाम 87.70 प्रतिशत रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App