Google Map: गूगल मैप नेविगेशन के बताए रास्ते पर चला रहे थे गाड़ी, नदी में जा गिरी कार

By: May 25th, 2024 4:22 pm

कोट्टायम। तेलंगाना से केरल जा रहा एक वाहन शनिवार तड़के गूगल मैप (Google Map) नेविगेशन ऐप से गलत दिशा में जाने के कारण कुरुप्पनथारा पियर पुल पार करते समय एक नदी में गिर गया हालांकि उसमें सवार एक छात्रा सहित सभी मेडिकल छात्र बच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 03.00 बजे उस समय हुई जब हैदराबाद से आये पर्यटक गूगल मैप नेविगेशन निर्देशों का पालन करते हुए मुन्नार पर्यटन गंतव्य केंद्र से अलाप्पुझा की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान कुरुप्पनथारा पियर ब्रिज पार करते वक्त उनका वाहन नदी में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि पुल से पहले दो सड़कें हैं, एक नदी के साथ जाती है और दूसरी कम्बम-चेरथला होते हुए अलाप्पुझा की ओर जाती है। लेकिन गूगल ऐप ने गलत तरीके से नदी की बाईं ओर मुड़ने का निर्देश दिया और गाड़ी नदी में गिर गई। एक छात्र पीछे की खिड़की से भागने में सफल रहा और उसने आस-पास के स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम, अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कार से तीन पर्यटकों को बचाया। बाद में रस्सी की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App