Google Pay: जून में बंद हो जाएग गूगल पे

By: May 26th, 2024 3:10 pm

Google Pay: गूगल जून में अपनी दो पॉपुलर सर्विस Google Pay और Google One VPN को बंद करने जा रहा है। गूगल के इस फैसले से लाखों यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं। हालांकि भारत में गूगल पे यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, गूगल ने 2022 में गूगल वॉलेट लांच किया था और यूजर्स को एक ही जगह पर पेमेंट और खरीदारी का अनुभव देने की कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में अमरीका में 4 जून 2024 से Google Pay बंद कर दिया जाएगा और वहां सभी यूजर्स को गूगल वॉलेट पर स्विच करने के लिए कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 जून के बाद गूगल पे सिर्फ भारत और सिंगापुर में ही काम करेगा। बाकी करीब 180 देशों में इसे बंद कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि गूगल पे के यूजर्स को अब गूगल वॉलेट में शिफ्ट कराया जाएगा। बता दें कि गूगल वॉलेट एक मल्टीपर्पज पेमेंट ऐप है। जहां पेमेंट करने के अलावा आप डिजिटल कार्ड्स, लॉयल्टी कार्ड्स, ईवेंट टिकट और बोर्डिंग पास जैसी चीज़ें भी मैनेज कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App