पेंशनर्ज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार

By: May 12th, 2024 12:54 am

पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन चंबा ने एरियर का लाभ न मिलने पर बैठक में जताया रोष
नगर संवाददाता-चंबा
पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन चंबा की मासिक बैठक शनिवार को मुख्यालय में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अपनी ही जीवन भर की जमा-पूंजी सरकार से भीख की तरह मांगनी पड़ रही है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। कई कर्मचारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 के एरियर का लाभ अन्य विभागों को मिल चुका है, लेकिन परिवहन निगम को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सरकार कोई लाभ नहीं दे रही है। अन्य विभागों के रिटायर कर्मचारियों को पचास हजार रुपए की पहली किश्त जारी की गई है, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। बीते दो वर्षो से मेडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। एक तो सरकार पहले ही मेडिक बिलों की राशि कम देती है।

मेडिकल बिलों का भुगतान देरी होने के बाद पेंशनर काफी परेशान है। उन्होंने मांग उठाई कि सरकार चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए विशेष बजट का प्रावधान करें ताकि पेंशनरों को दिक्कत न हो।उन्होंने कहा कि देश में निजीकरण बढ़ता जा रहा है। रोजगार पर भी सरकार को कोई स्पष्ट विजन सामने नहीं आ रहा है। पिछले काफी समय से कर्मचारियों की ग्रैच्युटी व लीव इनकैशमैंट लंबित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मांग की है कि सभी देय भो जल्द दिए जाएं व पेंशन का भुगतान हर पहली को सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर उाम सिंह, मनोहर लाल,महीेश नाथ, प्यारे लाल, साहब चंद, चैन लाल, कुलदीप कुमार, देश राज, सौरभ सिंह, सुरेश कुमार, देव राज, शाहनवाज खान, दुनी चंद व द्बताप चंद आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App